Noida Crime: नोएडा पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट गैंग का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
Noida Crime: नोएडा पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट गैंग का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
सेंट्रल नोएडा पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गैंग फर्जी दस्तावेज तैयार कर पासपोर्ट बनवाने में सक्रिय था। पुलिस ने गैंग के सरगना सचिन जौहरी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग फर्जी रेंट एग्रीमेंट, नोटरी और आधार कार्ड का एड्रेस बदलकर पासपोर्ट बनाता था। इस काम में वे पासपोर्ट ऑफिस के एजेंट और अन्य कर्मचारियों की मदद लेते थे। आरोपी 8 दिनों के भीतर तत्काल सेवा का उपयोग कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट तैयार कर देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में विनोद कुमार, संजीद, सचिन जौहरी (सरगना), संदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार गर्ग, वीरेंद्र सक्सेना और दुर्गेश कुमार शामिल हैं। संदीप कुमार पासपोर्ट ऑफिस में एजेंट के रूप में काम करता था। जांच में 500 से ज्यादा पासपोर्ट तैयार करने के सबूत मिले हैं। गैंग एक पासपोर्ट बनाने के लिए 20,000 रुपये वसूलता था और पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भी फर्जीवाड़ा करता था। गिरोह दूर-दराज के लोगों को एक ऐप के माध्यम से फंसाता और उनकी जरूरत का फायदा उठाकर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।