Noida Crime: नोएडा में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 57 मोबाइल बरामद
Noida Crime: नोएडा में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 57 मोबाइल बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
Noida Crime: नोएडा फेस-2 थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें 5 नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। गिरफ्तार किए गए बाल अपचारी भीड़भाड़ वाले इलाकों और साप्ताहिक बाजारों में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 57 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह चोरी किए गए मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल और झारखंड में बेचता था।
फेस-2 थाना पुलिस का कहना है कि गिरोह लंबे समय से नोएडा एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय था और लगातार मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने बताया कि बाल अपचारीयों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गिरोह के अन्य सदस्य कहां सक्रिय हैं और चोरी किए गए मोबाइल की सप्लाई कहां की जा रही थी।