Noida Crime: नोएडा में कंपनी से गबन का बड़ा खुलासा, 2.10 करोड़ का सामान बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में कंपनी से गबन का बड़ा खुलासा, 2.10 करोड़ का सामान बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
नोएडा। नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी की गाड़ियां और कीमती सामान बेचने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 2 करोड़ 10 लाख रुपये कीमत का चोरी और गबन किया गया सामान बरामद किया है। बरामदगी में तीन कैंटर, एक टाटा इंट्रा समेत भारी मात्रा में कीमती सामग्री शामिल है। इस कार्रवाई से एक सुनियोजित धोखाधड़ी और गबन के मामले का पर्दाफाश हुआ है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला एक महिला इवेंट मैनेजमेंट कंपनी संचालिका की शिकायत पर सामने आया। महिला ने 11 दिसंबर को थाना फेस-1 में सूचना दी थी कि उनकी कंपनी के तीन कैंटर और एक टाटा इंट्रा, जो कीमती सामान से लदे हुए थे, अज्ञात लोगों द्वारा बैंक की ईएमआई टूटने का बहाना बनाकर ले जाए गए हैं। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और एक विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मामले की कड़ियां जोड़ीं। जांच में सामने आया कि इस पूरी साजिश के पीछे कंपनी का पूर्व ट्रांसपोर्टर महफूज खान था। महफूज खान पहले कंपनी को ट्रांसपोर्ट सेवाएं देता था, जबकि दूसरा आरोपी अखिलेश कंपनी के लिए चालक के रूप में काम करता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पक्षी विहार अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया।
एडिशनल डीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि महिला के पति की मृत्यु के बाद आरोपियों की नीयत खराब हो गई। उन्होंने कंपनी की स्थिति का फायदा उठाने की योजना बनाई और धीरे-धीरे वाहनों को गायब कर दिया। आरोपियों ने कंपनी को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई कि अज्ञात बदमाश बैंक की किस्त न चुकाने का बहाना बनाकर सामान से भरे वाहन छीनकर ले गए हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले ही कंपनी के दो कैंटर और एक टाटा इंट्रा को अलग-अलग जगह छिपा चुके थे। इसके बाद उन्होंने मालिक को यह झूठी जानकारी दी कि बैंक द्वारा वाहन की किस्त न भरने पर गाड़ियां खींचकर ले जाई गई हैं। आरोपियों की योजना इन वाहनों और सामान को बेचकर मोटी रकम कमाने की थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सभी गाड़ियां और कीमती सामान बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस गबन में कोई अन्य व्यक्ति शामिल तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





