
Noida Crime: नोएडा में पैसे के लेन-देन को लेकर युवक की पिटाई, हालत गंभीर
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के थाना फेज 3 इलाके के मामूरा में पैसे के लेन-देन को लेकर युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाला आरोपी महिला सिपाही का पति सचिन है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह मारपीट ब्याज के पैसे के लेन-देन को लेकर हुई। आरोपी की सिपाही पत्नी नोएडा में तैनात है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घायल युवक का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोग इस घटना को गंभीर मानते हुए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ