नोएडा के गांव सोरखा सेक्टर 115 में अवैध निर्माण पर चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज नोएडा प्राधिकरण ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। प्राधिकरण ने जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण करने पर बुलडोजर चलाया है। यह कार्रवाई अथॉरिटी की तरफ से सोरखा गांव में की गई है। बुलडोजर चलाने के दौरान कुछ किसान नेताओं ने रोकने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद किसान शांत हो गए। बुलडोजर से कार्रवाई के बाद आसपास के पास भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का फायदा उठाकर भू-माफिया सेक्टर-115 गांव सोरखा में खसरा नंबर 14 और 15 पर अवैध तरीके से निर्माण करा रहे थे। अथॉरिटी के संज्ञान में आने के बाद प्राधिकरण की वर्क सर्किल-6 की टीम की अगुआई में अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान प्राधिकरण ने करीब पांच हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली करवाया है। इस जमीन की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह अभियान अथारिटी की तरफ से आगे भी जारी रहेगा।