Noida Accident: टेंपो पलटने से घायल चौथे श्रद्धालु की भी मौत

Noida Accident: टेंपो पलटने से घायल चौथे श्रद्धालु की भी मौत
नोएडा। हिंडन पुल के पास रविवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चौथे श्रद्धालु की भी मौत हो गई है। हादसे में घायल राकेश ने बुधवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 घायलों का इलाज जारी है। हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन के बाद टेंपो से गांव लौट रहे थे।
मूर्ति विसर्जन से लौटते समय हुआ हादसा
सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव में रविवार को समाज के लोगों ने पूजा का आयोजन किया था। पूजा समाप्त होने के बाद श्रद्धालु हिंडन नदी में काली माता की मूर्ति विसर्जन करने गए थे। लौटते समय जब टेंपो बिसरख की ओर से एफएनजी की तरफ आने वाले मार्ग पर हिंडन पुल पार कर रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और टेंपो डिवाइडर से टकराकर पुल पर पलट गया।
25 फीट नीचे गिरे यात्री, मचा कोहराम
टेंपो पलटते ही उसमें सवार कई यात्री हवा में उछलकर करीब 25 फीट नीचे सड़क किनारे जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल लोगों के सिर और नाक से खून बहने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार शाम को ही रंजीत (55), वासुदेव (42) और दुर्योधन (52) की मौत हो गई थी। बुधवार को चौथे श्रद्धालु राकेश ने भी दम तोड़ दिया।
12 श्रद्धालुओं का चल रहा इलाज
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 12 घायलों में से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु अभी भी इलाजरत हैं। पुलिस ने मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।





