अमर सैनी
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 144 स्थित एक्सेल बिल्डिंग के पास कई ढाबों में आग लग गई। घटना के बाद दुकानदार आग से बचने के लिए सड़क पर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन से गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि गैस रिसाव होने से आग लगी थी।
सेक्टर 144 स्थित एक्सेल बिल्डिंग के पास एक खाली जमीन पर खाने-पीने की चीजों के कई ढाबे हैं। इसके अलावा कई खाने के छोटे स्टॉल भी लगे हैं। बुधवार दोपहर इनमें से एक ढाबे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ढाबों को चपेट में ले लिया। गनीमत रही है कि समय रहते हुए दुकानदारों ने गैस सिलेंडर को वहां से हटा दिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग का विकराल रूप देखकर दुकानदार अपनी दुकानों को छोड़कर सड़क पर आ गए। सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने से लोगों को हजारों रुपये का खाने-पीने का सामान और स्टॉल जलकर राख हो गए।