नोएडा के छह खिलाड़ी वाराणसी में बरसाएंगे मुक्के
नोएडा के छह खिलाड़ी वाराणसी में बरसाएंगे मुक्के
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा के छह खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता 14 से 16 अक्टूबर तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में होगी। चयनित खिलाड़ी कोच प्रमोद कुमार से बॉक्सिंग के गुर सीख रहे हैं। ये खिलाड़ी मेरठ मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव प्रवेश बैसोया ने बताया कि 10 अक्टूबर को हापुड़ में पुरुष व महिला वर्ग में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें पुरुषों के सीनियर वर्ग में दिल गोला ने स्वर्ण पदक और जूनियर वर्ग में भव्य प्रताप ने स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं के सीनियर वर्ग में जिया ने स्वर्ण पदक और जूनियर वर्ग में रिया, भारती व अंजलि ने स्वर्ण पदक जीता। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए इन छह खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।