Nidhhi Agerwal controversy: एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ बदतमीजी, हैदराबाद इवेंट में भीड़ ने घेरा, वीडियो वायरल
Nidhhi Agerwal controversy: एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ बदतमीजी, हैदराबाद इवेंट में भीड़ ने घेरा, वीडियो वायरल
हैदराबाद में एक फिल्म इवेंट के दौरान एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ हुई बदतमीजी का मामला सामने आया है, जिसने सेलेब्रिटी सुरक्षा और इवेंट मैनेजमेंट पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार 17 दिसंबर को निधि अग्रवाल फिल्म द राजा साब के गाने ‘सहना सहना’ के लॉन्च इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। इवेंट के दौरान सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ और निधि बाहर निकलीं, हालात अचानक बेकाबू हो गए। भारी भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निधि अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रही थीं, तभी फैंस की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए टूट पड़ी। लोग मोबाइल कैमरों से वीडियो बनाने के लिए आगे बढ़ते दिखे और इसी दौरान धक्का-मुक्की तेज हो गई। इस अफरा-तफरी में निधि बेहद असहज नजर आईं। उनके चेहरे के भाव साफ तौर पर डर, घबराहट और परेशानी बयां कर रहे थे।
काफी मशक्कत के बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने किसी तरह निधि को भीड़ से बाहर निकाला और सुरक्षित गाड़ी में बैठाया। गाड़ी में बैठते ही निधि शॉक्ड दिखाई दीं। पहले उन्होंने राहत की सांस ली और फिर खुद को संभालते हुए गुस्से में भीड़ पर चिल्लाती नजर आईं। यह दृश्य वीडियो में साफ देखा जा सकता है, जिसने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को झकझोर दिया है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स और कई सेलेब्स ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। कई लोगों ने इसे भयावह और शर्मनाक बताया। कुछ यूजर्स ने इवेंट मैनेजमेंट की भारी लापरवाही पर सवाल उठाए और कहा कि इस तरह के बड़े कार्यक्रमों में सुरक्षा इंतजाम बेहद कमजोर थे। वहीं कई लोगों का कहना है कि फैंस को भी अपनी सीमाएं समझनी चाहिए और इस तरह की हरकतें स्वीकार्य नहीं हैं।
फिलहाल इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस निधि अग्रवाल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। काम की बात करें तो निधि जल्द ही फिल्म द राजा साब में प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में संजय दत्त और मालविका मोहनन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म द राजा साब 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। निधि अग्रवाल साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी सक्रिय हैं और इससे पहले मुन्ना माइकल, ईस्मार्ट शंकर, ईश्वरन और हरि हारा वीरा मल्लु जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





