
New Delhi : (अभिषेक मेहरोत्रा) सुधीर चौधरी(Sudhir Chaudhary) पत्रकारिता की दुनिया के अभिताभ बच्चन हैं। वह जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है। DD न्यूज़ (DD NEWS) पर उनके शो की कामयाबी से एक बार फिर यह बात साबित हो गई है। हालांकि, जब सुधीर चौधरी ने इंडिया टुडे समूह के न्यूज़ चैनल आजतक का साथ छोड़कर सरकारी DD न्यूज़ (DD NEWS) की राह पकड़ी, तो कई लोगों के मन में शंकाएं थीं। यह सवाल भी पूछे जा रहे थे कि क्या सुधीर चौधरी यहां कोई बड़ा कमाल दिखा पाएंगे? क्योंकि आजतक जैसे न्यूज़ चैनलों की तुलना में DD न्यूज़ (DD NEWS) की व्यूअरशिप मुट्ठीभर थी। खासकर, सुधीर चौधरी से जलने वाले मन ही मन यह मान बैठे थे कि अब उनकी लोकप्रियता के ग्राफ में गिरावट आना तय है। लेकिन DD न्यूज़ (DD NEWS) पर उनके शो ‘डिकोड(DECODE ) विद सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary)’ के पहले ही हफ्ते के एपिसोड्स ने ऐसे सवालों और आशंकाओं पूर्ण विराम लगा दिया। अब यह शो सफलता की एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है।
ज्यादा नए सब्सक्राइबर मिले
DD न्यूज़ (DD NEWS) के प्राइम टाइम-शो ‘डिकोड (DECODE) विद सुधीर चौधरी(Sudhir Chaudhary)’ ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 300 मिलियन यानी 30 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। 15 मई 2025 को लॉन्च हुआ यह शो ‘डीडी न्यूज'(DD NEWS) को एक नए ढंग से दर्शकों तक पहुंचा रहा है। ‘डिकोड'(DECODE) की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही और इसे DD न्यूज़ (DD NEWS) के अच्छे दिनों के तौर पर भी देखा जा सकता है। अपनी लॉन्च के पहले ही महीने में ‘डिकोड'(DECODE) ने यूट्यूब पर करीब 2.39 करोड़ व्यूज हासिल किए। यह आंकड़ा ‘डीडी न्यूज'(DD NEWS) की मंथली यूट्यूब व्युअरशिप का लगभग 49% था। इतना ही नहीं, मई में सुधीर चौधरी(Sudhir Chaudhary) के इस शो के कारण डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल को 4.53 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर भी मिले।
ऊंचे पायदान पर पहुंच गया
DD न्यूज़ (DD NEWS) का ‘डिकोड'(DECODE) दूसरे चैनलों पर प्रसारित होने वाले प्राइम टाइम शो की तुलना में अलग है। अलग इसलिए कि यहां महज खबरें नहीं परोसी जातीं, उन पर बेवजह का मसाला नहीं लगाया जाता। बल्कि उन खबरों के अंदर छिपी असल खबरों को दर्शकों के सामने पेश किया जाता और यही सुधीर चौधरी की खासियत है। वह खबरों की गहराई में उतरकर असलियत को बाहर लाने में पारंगत हैं। यही वजह है कि वह जहां भी जाते हैं, उनके प्रशंसक पीछे-पीछे चले आते हैं. ZEE पर सुधीर चौधरी DNA शो करते थे, जिसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा था। जब वह ZEE छोड़कर इंडिया टुडे समूह से जुड़े और आजतक पर ब्लैक एंड वाइट शो शुरू किया तो यह शो लोकप्रियता के और भी ऊंचे पायदान पर पहुंच गया। अब DD न्यूज़ पर उनके शो ‘डिकोड’ ने लोकप्रियता और सफलता का एक नया इतिहास रच दिया है।