New Delhi : सरकारी धन की लूट का मास्टरमाइंड कटघरे में, ईडी ने रण सिंह यादव सहित कई पर दाखिल की चार्जशीट

New Delhi : ईडी, चंडीगढ़ ने 28 जुलाई 2025 को नगर परिषद, भिवानी के करोड़ों रुपये के घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए विशेष न्यायालय (पीएमएलए) में अभियोजन शिकायत दाखिल की है। इस मामले में नगर परिषद, भिवानी के पूर्व अध्यक्ष रण सिंह यादव को मुख्य षड्यंत्रकारी बताया गया है। यादव पर आरोप है कि उन्होंने बिचौलियों, बैंक अधिकारियों और निजी लाभार्थियों के साथ मिलकर सरकारी धन का बड़े पैमाने पर गबन किया।
ईडी की जांच में सामने आया कि घोटाले की रकम का इस्तेमाल निजी संपत्तियां खरीदने और अवैध लाभ कमाने में किया गया। माननीय न्यायालय ने ईडी की शिकायत को स्वीकार कर लिया है और अब मामले की गहराई से जांच और सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत संदेश देती है कि किसी भी स्तर पर गबन करने वालों को कानून के शिकंजे से बचना मुश्किल होगा।