
New Delhi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने CPI (माओवादी) के आतंक नेटवर्क पर बड़ा हमला किया है। एजेंसी ने अमन केसारवानी को गिरफ्तार किया है, जो छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ में माओवादी कैडरों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने में शामिल था।
क्या है मामला?
यह मामला बीजापुर जिले में स्थानीय पुलिस द्वारा पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ था, जिसके बाद NIA ने जांच अपने हाथ में ली। जांच में पता चला कि उत्तर प्रदेश से रिवॉल्वर और गोला-बारूद मंगाकर माओवादी गढ़ों तक पहुंचाए जा रहे थे।
कैसे पनपता है आतंकवाद?
यह मामला बताता है कि आतंकवाद केवल जंगलों में नहीं लड़ा जाता, बल्कि यह गुप्त सप्लाई चेन के जरिए पनपता है, जो राज्य की सीमाओं से होते हुए हथियार और संसाधन पहुंचाती हैं। NIA की कार्रवाई से हिंसा के पूरे इकोसिस्टम की ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई है।