NEET UG Row: जंतर-मंतर पर धरना दे रहे छात्रों का संसद मार्च, पुलिस ने एक दर्जन से अधिक को हिरासत में लिया
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के विरोध में संसद की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे एक दर्जन से अधिक छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ‘भारत एनटीए के खिलाफ’ बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्र यहां पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर जमा हुए और विरोध प्रदर्शन शुरू किया। छात्र ‘एनटीए विरोधी’ नारे लगाने लगे। छात्रों ने ‘केंद्रीय शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करो’ और ‘एनटीए को भंग करो’ जैसे नारे लिखे पोस्टर और बैनर लेकर नीट पेपर लीक की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया।
छात्र अपनी मांगों को लेकर जब संसद की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। बता दे की एनटीए की ओर से आयोजित परीक्षाओं नीट-यूजी, नीट-पीजी और यूजीसी नेट में अनियमितता को लेकर ‘इंडिया अगेंस्ट एनटीए’ के बैनर तले विभिन्न छात्र संगठनों ने यहां जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं।