
नायब सैनी ने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा किया पेश
*चंडीगढ़ में राजभवन पहुंच गवर्नर से मिले, गृह मंत्री अमित शाह साथ रहे मौजूद
रिपोर्ट :कोमल रमोला
चंडीगढ़ 16 अक्टूबर : हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सैनी ने हरियाणा गवर्नर के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। सीएम सैनी बुधवार को पंचकूला में विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन पहुंचे और गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय को समर्थक विधायकों की सूची सौंपी। जिसके बाद गवर्नर ने भी सीएम और कैबिनेट को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया। हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल वीरवार 17 अक्टूबर को पंचकूला में होगा।
नायब सैनी जब गवर्नर के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे तो इस दौरान साथ में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। शाह विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनकर आए थे। वहीं शाह के अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रताप, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के साथ बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
नायब सैनी ही लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। सैनी के एक बार फिर से हरियाणा सीएम बनने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। समर्थक जश्न मना रहे हैं।
आपको बता दें कि आज बुधवार को पंचकूला के पंचकमल पार्टी कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई थी। जिसमें शामिल होने के लिए बतौर केंद्रीय ऑब्जर्वर अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पहुंचे। शाह के साथ हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल भी विधायक दल की बैठक में शामिल हुए। जहां बैठक शुरू होने के बाद शाहाबाद विधायक कृष्ण कुमार बेदी और अंबाला कैंट से विधायक और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने विधायक दल के नेता के लिए सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी विधायकों ने सैनी को विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से स्वीकार किया। वहीं बाद में गृह मंत्री अमित शाह ने नायब सैनी को विधायक दल के नेता चुने जाने की घोषणा की। इसके साथ ही शाह ने नायब सैनी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई भी दी। नायब सैनी अभी हरियाणा के कार्यवाहक सीएम हैं। बता दें कि, विधायक दल की बैठकg में चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह-प्रभारी विप्लब देव, प्रदेश पार्टी प्रभारी सतीश पूनिया व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी मौजूद रहे। वहीं पार्टी के अन्य पदाधिकारी व नेता भी पंचकूला स्थित हरियाणा बीजेपी कार्यालय पर मौजूद थे।
पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित दशहरा ग्राउंड में नई सरकार के गठन के लिए शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह ग्रैंड होने वाला है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी-एनडीए के कई शीर्ष नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा देशभर से बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होने आ रहे हैं।
बीजेपी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव सीएम नायब सैनी के चेहरे पर लड़ा था। खुद प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह रैलियों में सैनी को फिर से मौका देने की बात कह चुके थे। ऐसे में यह माना जा रहा था कि, हरियाणा में बीजेपी विधायक दल के नेता नायब सैनी ही होंगे। सैनी को चुना जाना लगभग तय था।