
Delhi Fire: शाहदरा की झुग्गी बस्ती और कबाड़ गोदाम में लगी आग पर पाया गया काबू
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के शाहदरा के रानी गार्डन इलाके की झुग्गी बस्ती में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग ने न सिर्फ झोपड़ियों को बल्कि पास के एक कबाड़ गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 7-8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर अधिकारी यशवंत सिंह मीना ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना देर रात 12:06 और 12:07 बजे के बीच मिली थी।
घटना के दृश्यों में झुग्गियां आग की तेज लपटों में घिरी हुई नजर आ रही थीं। इस इलाके में लगभग 10-12 झुग्गियां और एक स्क्रैप गोदाम था, जिसे भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग को ज्यादा फैलने से रोक लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।