दिल्लीभारत

नई दिल्ली: स्वामी दयानंद अस्पताल में 4 नर्सों का काम 1 नर्स के हवाले

नई दिल्ली: -एसडीएन अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ ने एमएस कार्यालय पर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली, 25 सितम्बर : पूर्वी दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के बाहर वीरवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला जिसके कारण अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और वार्डों में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। वहीं नर्सिंग यूनियन का आरोप है, अस्पताल में पिछले 15 वर्षों से न तो स्थाई नियुक्तियां हुईं हैं और न ही प्रमोशन दिए गए हैं। वर्ष 2014 में अस्पताल में 187 पद स्वीकृत थे, लेकिन एमसीएच ब्लॉक बनने के बाद भी नई नियुक्तियां नहीं हुईं। अस्पताल में 370 बेड हैं और नॉर्म्स के मुताबिक यहां कम से कम 400 नर्सिंग स्टाफ होने चाहिए, जबकि फिलहाल केवल 120 नर्स कार्यरत हैं। यही नहीं, 59 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पदों में से सिर्फ एक ही पद भरा हुआ है।

एसडीएन अस्पताल में नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष पुनीत उपाध्याय ने कहा, हम लगभग 7-8 सालों से स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं। 2015 से, एक भी स्थायी नर्स की भर्ती नहीं हुई है। हमारे कई साथी सेवानिवृत्त हो गए या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली, लेकिन उनके पद कभी नहीं भरे गए। जिसके चलते आज एक नर्स, चार नर्सों का काम कर रहे हैं। जिन नर्सों को एक वार्ड की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए, वे दो वार्ड संभाल रहे हैं।

उधर, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ नरोत्तम दास ने भी नर्सों की मांग से सहमति जताई और कहा, स्वास्थ्य क्षेत्र में नए इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोत्तरी के साथ नर्सों की संख्या में कोई इजाफा नहीं किया गया है। डॉ दास ने बताया, हमारे पास लगभग 101 स्थायी नर्सिंग स्टाफ है। उन्होंने कहा, नए वार्ड और सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं, लेकिन भर्ती को इन विस्तारों के साथ नहीं जोड़ा गया है। उन्होंने स्वीकार किया, नर्सों पर काम का ज्यादा बोझ होने का यही मुख्य कारण है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button