उत्तर प्रदेशभारत

नई दिल्ली: शौचालय में मोबाइल फोन का उपयोग बढ़ा सकता है बवासीर- फिस्टुला जैसे रोग

नई दिल्ली: - ईएसआईसी अस्पताल, ओखला के 74वें स्थापना दिवस पर विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

नई दिल्ली, 23 फरवरी : अगर आप भी शौचालय में लंबे समय तक मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए। चूंकि यह वयस्कों में बवासीर और गुदा फिस्टुला के मामले तेजी से बढ़ा रहा है।

यह जानकारी ईएसआईसी अस्पताल, ओखला के 74वें स्थापना दिवस पर वरिष्ठ रोबोटिक और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. जिग्नेश गांधी ने शनिवार को दी। उन्होंने इस गंभीर समस्या को उजागर करने के दौरान निष्क्रिय जीवन शैली के साथ शौचालय में मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग को प्रमुख कारण बताया।

सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. रवि रंजन ने बताया कि ईएसआईसी अस्पताल ओखला में हर साल 500 से अधिक बवासीर और फिस्टुला के मामले सामने आते हैं। उन्होंने बताया, बवासीर के मामलों में वृद्धि का मुख्य कारण खराब जीवनशैली है, जिसमें पानी की कमी, अधिक जंक फूड का सेवन और शौचालय में मोबाइल फोन के साथ लंबे समय तक बैठना शामिल है।

डॉ. बीरबल ने कहा, खराब आहार के कारण होने वाली पुरानी कब्ज और शौचालय में लंबे समय तक बैठने की आदत एक दुष्चक्र बना देती है। इससे गुदा क्षेत्र पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिससे दर्दनाक सूजन होती है और बवासीर एवं गुदा फिस्टुला का खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञों ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में फाइबर युक्त आहार लेने, अत्यधिक समय तक शौचालय में न बैठने और शरीर को हाइड्रेटेड रखने की सलाह दी है।

क्या है इलाज ?
विशेषज्ञों ने कहा कि रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन ऑफ हेमोरॉयड्स अंडर लोकल एनेस्थीसिया (रफेलो) जैसी न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रियाएं इस समस्या को कम करने में मदद कर सकती हैं। यह विशेष रूप से ग्रेड 2 और 3 बवासीर के इलाज में प्रभावी है। इस सर्जरी के लिए मरीजों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्हें एक ही दिन में अस्पताल से छुट्टी मिले सकेगी। यह पारंपरिक सर्जिकल विधियों की तुलना में तेजी से ठीक करने में सक्षम है। इससे बवासीर के बढ़ते मामलों के कारण सरकारी अस्पतालों पर पड़ रहे दबाव में भी कमी आ सकती है। यह प्रक्रिया अमेरिकी एडीए द्वारा अनुमोदित है और ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में भी व्यापक रूप से उपयोग की जाती है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button