राज्यउत्तर प्रदेश

Noida: नोएडा में वेज बिरयानी में कीड़ा निकलने पर बवाल, दुकान बंद

Noida: नोएडा में वेज बिरयानी में कीड़ा निकलने पर बवाल, दुकान बंद

रिपोर्ट: अमर सैनी

नोएडा के सेक्टर 18 में एक रेस्टोरेंट में वेज बिरयानी खाते समय युवक की प्लेट में कीड़ा निकलने से हंगामा खड़ा हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर फूड विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। फूड विभाग ने वेज बिरयानी का नमूना लिया और जांच के लिए लैब भेज दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जांच में पता चला कि दुकानदार नाम बदलकर अवैध रूप से दुकान चला रहा था।

सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस घटना के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट को बंद करा दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और रेस्टोरेंट की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन ने सभी खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच का आदेश दिया है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button