दिल्लीभारत

नई दिल्ली: प्रत्येक घाव पर कारगर है एडवांस ड्रेसिंग टेक्निक : सिंघल

नई दिल्ली: -एम्स दिल्ली में त्वचा, स्वास्थ्य और घाव प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन

नई दिल्ली, 21 फरवरी : त्वचा, स्वास्थ्य और घाव प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए एम्स दिल्ली के बर्न और प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

दरअसल देश में, तीव्र और जीर्ण घाव प्रति 1,000 लोगों में 1.89 को प्रभावित करते हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति 1,000 में 2.64 और शहरी क्षेत्रों में प्रति 1,000 में 1.09 तक बढ़ जाता है। इन घावों में डायबिटीज के कारण पैर के अल्सर, दबाव से होने वाली चोटें और आघात से प्रेरित घाव जैसी स्थितियां शामिल हैं। इन्हें रोगाणुरहित तकनीक और आधुनिक पट्टियों के जरिये नियंत्रित किया जा सकता है। उक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए शीघ्र पहचान और उन्नत घाव देखभाल तकनीकों की जरूरत है।

बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ मनीष सिंघल ने बताया कि कार्यशाला में स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, नर्सिंग सहायकों और घाव देखभाल प्रबंधन में विशेषज्ञता प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों को ‘एडवांस ड्रेसिंग टेक्निक’ के बारे में बताया गया। यह पट्टी सामान्य से चार गुना ज्यादा चलती है। इसके गीले होने का खतरा नहीं होता। मरीज को दर्द कम होता है। घाव जल्दी भरता है। मरीज को बार -बार अस्पताल नहीं आना पड़ता और उसे घाव पर पट्टी होने के बावजूद शारीरिक गतिविधियां करने में कोई दिक्कत पेश नहीं आती।

डॉ सिंघल ने बताया कि यह एम्स दिल्ली में पहला अंतर्राष्ट्रीय घाव प्रबंधन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम है जिसे ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक, रिकंस्ट्रक्टिव एंड एस्थेटिक सर्जरी एसोसिएशन, यूके ने प्रमाणित किया है। इसे एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग और एम्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने इंटर-प्रोफेशनल वाउंड केयर एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया है। इस दौरान गॉज, हाइड्रोकोलॉयड, फिल्म ड्रेसिंग और फोम ड्रेसिंग जैसी एडवांस ड्रेसिंग टेक्निक सिखाई गई। साथ ही विभिन्न घावों के लिए उपयुक्त ड्रेसिंग का चयन करने के मापदंड बताए गए।

कार्यशाला का उद्घाटन एम्स निदेशक प्रोफेसर एम. श्रीनिवास और भारतीय नर्सिंग परिषद के अध्यक्ष टी. दिलीप कुमार ने किया। मुख्य वक्ताओं में प्रोफेसर मणि रबीर और डॉ. रीना अग्रवाल शामिल रहे। इस अवसर पर डॉ. रवि महाजन, डॉ. भरत कोटरू, प्रो. डॉ. लता वेंकटेशन, सुमन कश्यप और भारती शेखर भी मौजूद रहे।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button