दिल्लीभारत

नई दिल्ली: नर्सों की आउटसोर्सिंग भर्ती प्रक्रिया पर लगे रोक

नई दिल्ली: - सफदरजंग अस्पताल में कार्यरत नर्सों ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा पत्र

नई दिल्ली, 17 फरवरी : सफदरजंग अस्पताल में आउटसोर्सिंग आधार पर नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती करने का फैसला केंद्र सरकार के नियमों के विरुद्ध है। इस प्रक्रिया को तत्काल बंद किया जाए।

इस आशय का पत्र दिल्ली नर्स यूनियन ( डीएनयू ) ने सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डीजीएचएस और स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा है। डीएनयू की अध्यक्ष रिंकी डांग और सचिव आशा भट्ट ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल आउटसोर्सिंग के माध्यम से निजी वार्डों के लिए नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती करने पर विचार कर रहा है। जो वर्ष 2015, 2016 और 2021 में केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुरूप नहीं है।

उन्होंने कहा बीते वर्ष 2021 के जून माह में डीजीएचएस डॉ. सुनील कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में निर्णय लिया गया था कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती नहीं की जाएगी। इसलिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती की चल रही प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। साथ ही नर्सों के खाली पदों को निर्धारित भर्ती दिशा-निर्देशों के अनुसार नियमित नियुक्तियों के माध्यम से भरा जाए।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button