दिल्लीभारत

नई दिल्ली: 5 साल की बच्ची से लेकर 50 वर्ष की महिला को प्रभावित कर रहा ल्यूपस

नई दिल्ली: -बुखार, मुंह में छाले, बाल झड़ने और त्वचा पर चकत्ते होने पर ल्यूपस जांच जरुरी

नई दिल्ली, 19 मार्च : अगर आपको बुखार, मुंह में छाले, बाल झड़ने, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द और त्वचा पर चकत्ते होने की समस्या पेश आ रही है तो आपको अपने रक्त व मूत्र की लैब जांच करानी चाहिए। यह ल्यूपस रोग हो सकता है।

यह जानकारी गठिया रोग जागरूकता माह के दौरान एम्स दिल्ली के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ रंजन गुप्ता ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि ल्यूपस एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अपने ही ऊतकों और अंगों पर हमला करती है। यह बीमारी मरीज के किडनी और दिमाग पर भी असर कर सकती है जिसके चलते उसे नेफ्राइटिस और सीजर्स व स्ट्रोक का भी सामना करना पड़ सकता है। यह एक पुरानी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है, लेकिन इलाज से लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है।

डॉ रंजन गुप्ता ने बताया, ल्यूपस रोग ज्यादातर युवा और प्रौढ़ महिलाओं में पाया जाता है। खासकर मीनोपॉज से पूर्व की स्थिति से गुजर रही महिलाएं इससे पीड़ित होती हैं। कई मामलों में पांच वर्ष की छोटी बच्चियां भी ल्यूपस रोग से पीड़ित पाई गईं हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को जन्म से ही ल्यूपस होने का खतरा होता है। यह रोग, संक्रमण या कुछ दवाओं के सेवन से या धूप से ट्रिगर भी हो सकता है। डॉ गुप्ता ने कहा, ल्यूपस के उपचार के लिए मरीज को स्टेरॉयड व अन्य दवाएं दी जाती हैं जो उन्हें जीवन भर लेनी पड़ती हैं। दवाएं छोड़ देने से ये दोबारा उभर सकता है।

ल्यूपस रोगी शिक्षण कार्यक्रम
एम्स दिल्ली के गठिया रोग विभाग ने विश्व ल्यूपस दिवस पर बुधवार को जवाहरलाल नेहरू सभागार में रोगी शिक्षण कार्यक्रम (रोशिका) का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक डॉ निरुपम मदान ने किया। इस अवसर पर डॉ रंजन गुप्ता ने बताया कि ल्यूपस का इलाज लंबा यानि जीवन भर चलता है। अक्सर ओपीडी में आने वाले मरीज अपनी बीमारी को लेकर तरह -तरह के सवाल करते हैं जिनका तुरंत और विस्तार से जवाब दे पाना संभव नहीं हो पाता है। चूंकि ओपीडी के बाहर अन्य मरीज बड़ी संख्या में प्रतीक्षारत होते हैं। ऐसे में गठिया रोग विभाग साल में एक दिन ल्यूपस या गठिया मरीजों से फेस टू फेस संवाद करता है। आज करीब 150 मरीजों के व्यक्तिगत सवालों के जवाब दिए गए और उनके परिजनों को ल्यूपस प्रबंधन की जानकारी प्रदान की गई।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button