पूर्वी दिल्ली के आप पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप कुमार से मुस्लिम समाज ने जाहिर की नाराज़गी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के आप पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप कुमार से मुस्लिम समाज के लोग नाराज हैं। आप पार्टी के नेता वकार चौधरी ने कहा है कि आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक मिलने के लिए 5:00 बजे आने वाले थे लेकिन वह आए नहीं। इसको लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जहां पर मुस्लिम समाज और हिंदू समाज के लोगों के मौजूदगी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वकार चौधरी ने कहा पूर्वी दिल्ली के लोकसभा के प्रत्याशी कुलदीप कुमारद्वारा जो व्यवहार मेरे साथ किया गया है बहुत ही शर्मनाक की बात है। मैं पार्टी से यह कहना चाहता हूं जब तक वह पूर्वी दिल्ली लोकसभा की सीट से उम्मीदवार कुलदीप कुमार को नहीं बदला गया। तो मैं उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करूंगा।