कालका के बाजारों में उतरे सांसद कार्तिकेय शर्मा, व्यापारियों-दुकानदारों से मांगे भाजपा के लिए वोट
– भारी जनसैलाब, जनता व कार्यकर्ताओं के साथ सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पैदल प्रचार किया।
– हायर एजुकेशन के लिए यहां अच्छा इंजीनियरिंग या ट्रेनिंग कॉलेज लाने की जरूरत : सांसद कार्तिकेय शर्मा
रिपोर्ट: कोमल रमोला
कालका 24 सितंबर
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को माता कालका देवी से आशीर्वाद लेकर कालका के बाज़ारों में डोर टू डोर प्रचार की शुरुआत की।
सांसद कार्तिकेय शर्मा बाजार ने व्यापारियों-दुकानदारों से मिलकर भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए वोट की अपील की।
भारी जनसैलाब, जनता व कार्यकर्ताओं के साथ सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पैदल प्रचार किया। उन्होंने कहा कि कालका में खेल को भी बढ़ावा देंगे ताकि बच्चों का चहुंमुखी विकास हो सके। इसके लिए एक स्टेडियम और अच्छा प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा, बच्चों को हायर एजुकेशन देने के लिए यहां अच्छा इंजीनियरिंग या ट्रेनिंग कॉलेज भी लाने की जरूरत है। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था भी अच्छे स्तर की होनी चाहिए।
यहां हिंदू गर्ल्स स्कूल है जो बंद पड़ा है उसे भी दोबारा शुरू करेंगे। इसके अलावा कालका में नशा एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा, अगर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो वे नशा छोड़कर सही रास्ते पर चलेंगे। जो सही मार्ग से भटक गए हैं उन्हें भी हम सही रास्ते पर लाने का काम करेंगे।
कालका बाजार में डोर टू डोर करते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने गोल गप्पे का लुत्फ भी उठाया। सांसद ने मेन बाजार कालका, मेन बाजार पिंजौर, रतपुर, पिंजौर गार्डन, कालका, सूरजपुर जट्टनवाला मानकपुर में डोर तो डोर प्रचार किया।