उत्तर प्रदेश, नोएडा: कार खरीदने के विवाद में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद
उत्तर प्रदेश, नोएडा: कार खरीदने के विवाद में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने केंद्रीय विहार सोसाइटी में कार खरीदने के विवाद के दौरान फायरिंग के आरोपी शामली के फराज को मंगलवार को एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया था।
पुलिस को दी तहरीर में मिगसन ट्विन ईटा-2 में रहने वाले देवांश पाठक ने केस दर्ज कराया था कि रविवार रात करीब 10 बजे अपने भाई आशुतोष पाठक से मिलने केन्द्रीय विहार पाई-3 स्थित सोसाइटी पहुंचे थे। वह अपने दोस्त की कार से आए थे। भाई से मिलकर लौटते समय सोसायटी के टॉवर के नीचे खड़ी ऑडी कार के पास दो युवक खड़े थे। जैसे ही कार उनके पास से गुजरी। उनमें से एक युवक ने कार पर मुक्का मार दिया। देवांश ने तत्काल अपने भाई आशुतोष को फोन कर बुलाया। कुछ देर बाद आशुतोष पाठक अपने दोस्तों आकाश और सिद्धाया के साथ मौके पर पहुंचे थे।वहीं आरोपी युवकों ने अपने नाम तरुण भाटी और फराज बताए और धमकी दी कि भाई करण, अर्जुन मुर्शिदपुर आकर बताएगा कि गाड़ी पर मुक्का क्यों मारा। इसके बाद तरुण ने अपने भाई को फोन किया और थोड़ी देर में फॉर्च्यूनर कार पर सवार कुछ लोग वहां पहुंच गए। कार से उतरे युवक ने पिस्टल निकालकर देवांश और उसके साथियों को धमकाया था। इसी दौरान जब अंकित प्रताप सिंह ने वीडियो बनाने की कोशिश कि तो हमलावर ने एक हवाई फायर किया। दूसरी गोली अंकित के मोबाइल पर लगी और तीसरी गोली आशीष चौधरी की टांग में जा लगी। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे।
वहीं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी फराज ने अपनी कार बेचने के बहाने वादी को सेक्टर पी-3 में बुलाया था। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद फराज ने अपने साथियों को बुलाया और वादी के साथ गाली-गलौज करते हुए उस पर अवैध हथियार से गोली चला दी थी। वादी की तहरीर पर पुलिस हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।