दिल्ली की शकरपुर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग का किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली की शकरपुर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने इस गिरोह में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह लड़कों को डेटिंग एप के माध्यम से संपर्क करता और उनका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर वसूली करता है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शकरपुर निवासी हिमांशु गुप्ता, गौरव कश्यप ,शादाब अंजुम, दीपांशु कुमार और शिशान्त कुमार के तौर पर हुई है. आरोपियों से पूछताछ के बाद वह मोबाइल फोन बरामद हो गया जिसमें पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाया गया था .
इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पीड़ित का मोबाइल भी बरामद हो गया है. आरोपियों के मोबाइल में कुछ और लोगों के अश्लील वीडियो भी मिले हैं.जिससे पता चला है कि इस गिरोह ने और लोगों को अपना शिकार बनाया है. पूछताछ में आरोपियों ने 50 से ज्यादा पीड़ितों के साथ सेक्सटॉर्शन की बात कबूल की है.