MCD शाहदरा नॉर्थ जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता और डिप्टी चेयरमैन रितेश सुजी से संभाला अपना पदभार
MCD शाहदरा नॉर्थ जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता और डिप्टी चेयरमैन रितेश सुजी से संभाला अपना पदभार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली नगर निगम में वार्ड समिति के नए चयनित चेयरमैन, उपाध्यक्ष ने लगभग लगभग अपना अपना पदभार संभाल लिया। वही शाहदरा नॉर्थ जोन से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी से चयनित हुए नवनिरचित जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता के साथ डिप्टी चेयरमैन रितेश सुजी ने आज केशव चौक स्थित जॉन कार्यालय में अपना अपना पदभार संभाला। आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकालते हुए यह नवनिर्वाचित जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता एवं डिप्टी चेयरमैन रितेश सुजी के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एव क्षेत्रीय जाना के साथ निगम पार्षद है जो इस खुशी में शामिल होकर जश्न मना रहे है।
इस दौरान चेयरमैन और समिति सदस्यों ने निगम से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। अलग-अलग वार्ड समिति के नवनिर्वाचित चेयरमैन ने अपनी कार्ययोजना पर लेखा-जोखा तैयार करना शुरू कर दिया है। अगले हफ्ते चेयरमैन की अध्यक्षता में वार्ड समिति की पहली बैठक होगी। जिसमें मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम पर कुछ अहम फैसले लिए जाएंगे। जनसमस्याओं के समाधान के लिए चक्कर नहीं लगाने होंगे।