उत्तर प्रदेशभारत

 उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण ने सात बिल्डरों पर लगाए 54 लाख की पेनल्टी

 उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण ने सात बिल्डरों पर लगाए 54 लाख की पेनल्टी

अजीत कुमार
 उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जल प्रदूषित करने वाले बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसटीपी के अक्रियाशील मिलने और सीवरेज को शोधित किए बिना नाले में गिराने पर प्राधिकरण के सीवर विभाग ने 7 बिल्डरों पर 54 लाख की पेनल्टी लगाई है। पेनल्टी की रकम शीघ्र जमा कराने और दोबारा जांच में कमी मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने, लीज डीड और भवन नियमावली की शर्तों के अनुरूप कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
ग्रेटर नोएडा से निकलने वाले सीवरेज को शत-प्रतिशत शोधित कर रियूज करने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एसटीपी का निर्माण करा रहा है और अब आईटी सिटी में भी एसटीपी बनाने को मंजूरी दी है, लेकिन ग्रेटर नोएडा के कुछ बिल्डर बहुमंजिला आवासीय इमारतों से निकलने वाले सीवेज को शोधित करने में लापरवाही बरत रहे हैं। सीवेज को शोधित किए बिना ही नालों में गिराने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीवर विभाग ने ऐसे बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर 54 लख रुपए की पेनल्टी लगाई है। इनमें सेक्टर एक स्थित राजहंस रेजिडेंसी, पैरामाउंट इमोशंस, देविका होम्स, कैपिटल एथिना और पंचशील हाइनिस, टेकजोन- 4 स्थित जेएम फ्लोरेंस और सेक्टर 16 स्थित पंचशील ग्रीन्स -2 शामिल हैं। प्राधिकरण ने जुर्माने की रकम एनजीटी के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। चालान की एक प्रति प्राधिकरण को उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही सीवेज को शोधित कर साफ पानी को रियूज करने को कहा है। प्राधिकरण की टीम दोबारा एसटीपी की जांच करने जाएगी और अगर खामी पाई जाती है तो एनजीटी और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पारित आदेशों के अनुसार सीआरपीसी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लीज डीड एवं भवन नियमावली के शर्तों के अनुसार कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।

बिल्डर सोसाइटी—-सेक्टर —जुर्माने की रकम
1. राजहंस रेजिडेंसी —सेक्टर -1 –5 लाख रुपए
2. पैरामाउंट इमोशंस– सेक्टर –1 —5 लाख रुपए
3. देविका होम्स –सेक्टर -1 —10 लाख रुपए
4. कैपिटल एथिना–सेक्टर- 1—5 लाख रुपए
5. पंचशील हाईनिस– सेक्टर- 1 —12 लाख रुपए
6. जेएम फ्लोरेंस –टेकजोन-4— 5 लाख रुपए
7. पंचशील ग्रीन्स टू– सेक्टर -16— 12 लाख रुपए

“सीवरेज को शत-प्रतिशत शोधित करने और साफ पानी को रियूज करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रयासरत है। यह प्रयास तभी सफल हो सकता है, जब ग्रेटर नोएडा के निवासी भी इसमें सहयोग करेंगे। बिल्डर सोसायटियों से निकलने वाले सीवरेज को शोधित करने के लिए एसटीपी को चलना अनिवार्य है। बिना शोधित किए सीवरेज को नाले में गिराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीवर विभाग की टीम सोसाइटियों में बने एसटीपी और उससे शोधित पानी की नियमित रूप से जांच करती रहेगी।”

प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button