उत्तर प्रदेश ,कैराना: युक्त व्यापार मंडल टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
उत्तर प्रदेश ,कैराना: युक्त व्यापार मंडल टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश ,कैराना। सर्वोदय जल कल्याण समिति टीम कैराना एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल टीम कैराना द्वारा सर्वोदय ब्लड बैंक शामली की टीम के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन कस्बा कैराना के वैश्य धर्मशाला कटहरा में आयोजित किया गया जिसमें कस्बे व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें कुल 66 व्यक्ति रक्तदान करने आए परन्तु प्राथमिकी जांचों में 12 व्यक्ति अनफिट पाए गए , इस प्रकार कुल 54 व्यक्तियों ने 54 यूनिट रक्तदान किया रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
शिविर में रोहित बजरंगी , गुरुदास रोहिला ,आशीष नामदेव , शक्ति सिंघल एडवोकेट, डॉ. सौरभ गुजराल , साबिर अली , अजय कंसल , आशीष सैनी , प्रदीप गोयल , संजय राजवंशी , शुभम गोयल , नितिन जैन एवं हर्ष बंसल आदि लोगों ने सहयोग किया और रक्तवीरों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा सर्वोदय ब्लड बैंक शामली से सुपरवाइजर नूतन पांडे , तकनीशियन आस्था, काजल , राशिद व आकाश ने रक्तदान का कार्य कराया ।
शिविर का शुभारंभ तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान एवं 58 बार के रक्तदाता शक्ति सिंघल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया ।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ