
नई दिल्ली, 14 अक्तूबर : एम्स दिल्ली ने अपने महिला स्टाफ को आत्मरक्षा के गुर सिखाने का फैसला किया है। इसके तहत दिल्ली पुलिस के सहयोग से सोमवार को एम्स परिसर में प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की गई जिसका उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक डॉ निरुपम मदान ने किया।
इस अवसर पर डॉ मदान ने बताया कि एम्स दिल्ली में कार्यरत तमाम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों, रेजिडेंट डॉक्टरों और प्रोफेसरों के करीब 3 बैच बनाए गए हैं जिनमें 100 -100 महिलाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि एम्स के पहले बैच ने आज से प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है जिसे महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई (एसपीयूडब्ल्यूएसी) के विशेषज्ञों के माध्यम से संपन्न किया जा रहा है। उनके साथ सहायक पुलिस आयुक्त रेणु लता भी मौजूद रहीं।