महात्मा गांधी ने किया CAA का वायदा, अब पूरा हुआ: आरिफ मोहम्मद खान
महात्मा गांधी ने किया CAA का वायदा, अब पूरा हुआ: आरिफ मोहम्मद खान
रिपोर्ट:अवनीश त्यागी
केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान बुलंदशहर में अपने पैतृक गांव बरवाला पहुंचे। गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने क्षेत्र के कई गांव और कस्बा स्याना में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। निजी प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने CAA को लेकर कहा कि 1947 में महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल और राजेंद्र प्रसाद व मनमोहन सिंह तक ने यह वायदा किया था।
1947 में जो लोग पाकिस्तान में रह गए हैं, उनसे पूछिए कैसे जुल्म जायतियों का शिकार हुए। हम तो अंग्रेजों के गुलाम थे हम तो आजाद हो गए, लेकिन जो पाकिस्तान में रह गए थे उनको जबरदस्ती रोका गया। मैं आपको एक एक नाम बता रहा हूं जिनका नाम महमज सरफराज है
जो पाकिस्तान की महिला पत्रकार हैं उनका लेख आप इंटरनेट पर पढ़ लीजिए तो पता लग जाएगा कि पाकिस्तान में कितनी बच्चियों को किडनैप किया जा रहा है और उनकी जबरन शादी कराई जा रही है उनके ऊपर जुल्म किया जा रहा है, हम तो अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो गए लेकिन उनका दर्जा बहुत नीचे चला गया है, CAA महात्मा गांधी का किया हुआ वादा है।