
क्रिप्टो में निवेश के नाम पर 23.50 लाख ठगे, साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के न्यू उस्मानपुर इलाके में ठग ने एक महिला से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 23.50 लाख रुपये ठग लिए। साइबर पुलिस ने ठगी की इस गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी मोहम्मद दाऊद को गिरफ्तार कर लिया है। वह विदेश में बैठे अपने गिरोह के साथ मिलकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पीड़िता महिला से ठगी की रकम 11 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी। इनमें एक खाता दाऊद ऑपरेट कर रहा था। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि इस खाते में एक ही दिन में 1.44 करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन हुई है। पुलिस ने खाते में 8.55 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं। आरोपी के पास से एक राउटर, 17 सिम कार्ड, 11 डेबिट कार्ड, चार पासबुक, 15 चेकबुक, दो स्टांप, एक पैन कार्ड व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि ठगी की रकम से क्रिप्टो करेंसी खरीदकर उसे चीन या दुबई में ट्रांसफर की गई है। पुलिस की पकड़ में आया दाउद तो इस गिरोह का छोटा सा खिलाड़ी है। असली मोहरे या गिरोह का सरगना विदेश में बैठे हुए हैं। वे भारत में अपने एजेंटों को थोड़ा कमीशन देकर बाकी सारी रकम क्रिप्टो में बदलवा कर विदेश मंगा लेते थे।