
Loksabha Election 2024: दिल्ली भाजपा ने संकल्प पत्र निर्माण के लिए व्यापारियों, दुकानदारों से लिया सुझाव
रिपोर्ट: रवि डालमिया
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतू दिल्ली भाजपा के संकल्प पत्र निर्माण के लिए जनता से सुझाव एकत्र करने के काम में आज व्यापक तेज़ी आई जब सभी सातों लोकसभा प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों के बड़े बाजारों में सुझाव मांगने जनता के बीच गये।
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्वी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा भाजपा के संकल्प पत्र निर्माण के लिए जनता से सुझाव लेने के लिए कृष्णा नगर के व्यापारियों के बीच पहुंचे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष लता गुप्ता ,निगम पार्षद संदीप कपूर ,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ अनिल गोयल और लोकसभा प्रभारी महेंद्र आहूजा के साथ ही स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
हर्ष मल्होत्रा सुझाव पेटी के साथ कृष्णा नगर के लाल क्वार्टर मार्केट में घूम-घूम कर व्यापारियों, दुकानदारों से सुझाव लेते नजर आए , इस दौरान व्यापारियों ने हर्ष मल्होत्रा का फूल माला पहनकर स्वागत भी किया.