Rajasthan: पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने निभाया ‘भाई’ का फर्ज़

Rajasthan: पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने निभाया ‘भाई’ का फर्ज़
राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद कस्बे में एक भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा के घर खुशियों का माहौल था। वीरांगना मधुबाला के आंगन में बेटी की शादी का अवसर था और इस खुशी को दोगुना कर दिया लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने, जो शहीद की पत्नी के ‘भाई’ बनकर मायरा (भात) लेकर पहुंचे। छह साल पहले जब हेमराज मीणा पुलवामा में देश के लिए शहीद हुए थे, तब उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। उस कठिन समय में ओम बिड़ला ने मधुबाला को बहन मानते हुए वादा किया था कि वे इस परिवार की हर जिम्मेदारी में भागीदार बनेंगे। तब से लेकर अब तक बिड़ला ने हर रक्षाबंधन और भाई दूज पर भाई का फर्ज़ निभाया और आज बेटी की शादी में मायरा लेकर आने के अपने वचन को भी निभा दिया।
सांगोद में आयोजित विवाह समारोह में जैसे ही ओम बिड़ला मायरा लेकर पहुंचे, माहौल भावनाओं से भर गया। उन्होंने परंपरा के अनुसार सभी रस्मों को निभाया और अपनी बहन मधुबाला के आंसुओं को मुस्कान में बदल दिया। बिड़ला की यह उपस्थिति केवल एक रस्म नहीं थी, बल्कि यह उस वादे की गूंज थी जो उन्होंने शहीद के परिवार से किया था। इस खास मौके पर मौजूद हर व्यक्ति भावुक हो उठा। यह केवल एक शादी नहीं, बल्कि साहस, त्याग और मानवीय रिश्तों की गरिमा का उत्सव था। वीरांगना मधुबाला और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के बीच का यह अनुपम भाई-बहन का रिश्ता, पुलवामा की उस बलिदानगाथा को एक नई संवेदना के साथ जोड़ता है।