
Lok Sabha Election 2024: पूर्व संसद lal singh ने Congress का दामन थाम,कहा डरते नहीं है लड़ेगे
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
पूर्व सांसद और जम्मू-कश्मीर सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस के जम्मू्-कश्मीर प्रभारी भरत सिंह सोलंकी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वकार रसूल वाणी ने उनका पार्टी में स्वागत किया। सोलंकी ने कहा, ‘‘देश की राजनीति करवट ले रही है। चौधरी लाल सिंह के आने से जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस मजबूत होगी।”
लाल सिंह ने कहा कि वह डरने वाले नहीं है और लड़ते रहेंगे। उनका कहना था,‘‘मैं जिधर खड़ा होता हूं, उस पक्ष की सरकार बनती है।” चौधरी लाल सिंह पहली बार 1996 में ‘तिवारी कांग्रेस’ के टिकट पर विधायक बने थे।