राज्यउत्तर प्रदेश
Rashtriya Dalit Smarak: राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर सुविधाओं का अभाव, लाखों रुपए के राजस्व के बाद भी बदहाल
राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर सुविधाओं का अभाव, लाखों रुपए के राजस्व के बाद भी बदहाल
रिपोर्ट: अजित कुमार
नोएडा के सेक्टर 95 में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर प्रतिदिन हजारों लोग घूमने आते हैं और इसे एक ऐतिहासिक स्थल के रूप में जाना जाता है। इस प्रेरणा स्थल पर आने के लिए पर्यटकों को ₹25 का शुल्क देना पड़ता है, जिससे प्रति माह लाखों रुपए का राजस्व वसूल किया जा रहा है। हालांकि, इस स्थल पर सुविधाओं का भारी अभाव है। यहां पीने के पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। स्थल के चारों ओर लंबी-लंबी झाड़ियां उगी हुई हैं और गंदगी फैली हुई है, जिससे पर्यटकों को काफी निराशा हो रही है। इस पर दलित प्रेरणा स्थल की प्रबंधक पारुल सैन ने इन असुविधाओं से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि अगर इस तरह की कोई खामियां हैं तो जल्द ही उनका समाधान किया जाएगा।