शिक्षिकाओं ने वार्डन और रसोइया पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया
शिक्षिकाओं ने वार्डन और रसोइया पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया

अमर सैनी
नोएडा। शनिवार शाम को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में तैनात वार्डन, रसोइया और शिक्षिकाओं के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। तीन अंशकालिक शिक्षिकाओं ने वार्डन और रसोइया पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जेवर का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लगातार विवादों के घेरे में आ रहा है। 26 जुलाई को विद्यालय की छात्राओं ने वार्डन और रसोइया के खिलाफ शिकायत कर उन पर खाना बनवाने, बर्तन साफ करवाने, पैर दबवाने और मालिश करवाने का आरोप लगाया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने दोनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। स्कूल की पार्ट टाइम टीचर्स प्रीति चौधरी, रेखा और दीप्ति रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि स्कूल में पढ़ाई खत्म होने के बाद वे लड़कियों के खेलकूद के लिए रजिस्ट्रेशन का काम कर रही थीं। तभी स्कूल की वार्डन और रसोइया पुरानी घटना को लेकर उनके पास आईं और उनके साथ मारपीट करने लगीं। बीच-बचाव करने के लिए प्रीति चौधरी स्कूल से बाहर भागीं, लेकिन आरोपियों ने उनके गले से दुपट्टा पकड़कर नीचे फेंककर जान से मारने की कोशिश की। आरोप है कि वार्डन और रसोइया ने पहले ही स्कूल का मेन गेट बंद कर रखा था। इस दौरान टीचर्स की चीख-पुकार और बच्चों के रोने की आवाज सुनकर लोग अंदर गए और बीच-बचाव किया। बताया जा रहा है कि घटना से संबंधित वीडियो में वार्डन ने टीचर को जमीन पर गिरा रखा है और उसकी पिटाई कर रही हैं। टीचर्स की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।