कार व बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत,चार साल की बच्ची की मौत
कार व बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत,चार साल की बच्ची की मौत
अमर सैनी
गाजियाबाद।मोदीनगर में गंगनहर पटरी पर गांव सौंदा पुल से आगे देर रात नौ बजे के आसपास कार व बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार चार साल की बच्ची की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जिला गौतमबुद्वनगर के दादरी की दौलतराम कॉलोनी निवासी शिवकुमार अपनी पत्नी अनिता ,चार साल की पुत्री छवि व एक पुत्र के साथ रहते है। उनकी पुत्री गर्मी की छुट्टी में अपने मामा के पास जिला बागपत के गांव शेखपुरा गई हुई थी। मंगलवार को उनका भाई दीपेश अपने साथी विक्की व बंटी के साथ बाइक पर अपनी बेटी को लेने के लिए जिला बागपत के गांव शेखपुरा गए थे।रात दस बजे के आसपास दीपेश अपनी भतीजी छवि व दोस्तों के साथ बाइक पर गंगनहर पटरी मार्ग से दादरी जा रहे थे। जब वह गंगनहर पटरी पर गांव सौंदा पुल पर पहुंचे तो सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सभी लोग उछलकर दूर जा गिरे। आमने सामने की हुई भिड़त में कार व बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
चालक हिरासत में
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने छवि को मृत घोषित कर दिया। हालात गंभीर होने पर दीपेश ,बंटी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।