छत की बालकनी टूटकर दूसरी मंजिल पर गिरी, बाल-बाल बचे लोग
छत की बालकनी टूटकर दूसरी मंजिल पर गिरी, बाल-बाल बचे लोग
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-66 स्थित श्रमिक कुंज में दूसरी मंजिल पर छत की बालकनी अचानक गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बालकनी का ज्यादातर हिस्सा बालकनी पर और कुछ हिस्सा नीचे गली में गिरा।
सेक्टर-66 स्थित श्रमिक कुंज में रहने वाले लोगों ने बताया कि शनिवार को दूसरी मंजिल पर छत की बालकनी अचानक गिर गई। बालकनी का ज्यादातर हिस्सा टूटकर गली में गिरा है। गनीमत रही कि घटना के समय गली और बालकनी में कोई मौजूद नहीं था। यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। इसके बाद सुबह फिर इसका एक हिस्सा गिर गया। लोगों ने बताया कि मलबा इतना है कि गेट भी नहीं खुल रहा है। यहां रहते हुए भी डर लगता है। बारिश में यहां जलभराव की समस्या रहती है। ऐसे में लगातार शिकायतों के बाद भी प्राधिकरण अनदेखी कर रहा है।बताया जा रहा है कि श्रमिक कुंज का निर्माण नोएडा प्राधिकरण ने किया था। इस सोसायटी को वहां रहने वाले लोगों को सौंप दिया गया है। इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी वहां के निवासियों की है। बताया गया कि एक साल पहले प्राधिकरण ने काफी मेहनत के बाद कुंज के कुछ फ्लैटों की मरम्मत कराई थी। लेकिन यहां के फ्लैट और बाउंड्रीवाल काफी कमजोर हो गए हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
10 साल में हालत खराब
नोएडा के कामगारों और मजदूरों के लिए सेक्टर-66 में 2003 में श्रमिक कुंज का निर्माण किया गया था। यहां ड्रा के जरिए आवंटन हुआ था। इसके बाद लोग यहां रहने लगे। करीब 10 साल में यहां बनी इमारतों की हालत खराब हो गई है।