जूनियर इंजीनियर का वेतन रोका, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस, ठेकेदार कंपनियों पर 5 लाख रुपये जुर्माना
जूनियर इंजीनियर का वेतन रोका, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस, ठेकेदार कंपनियों पर 5 लाख रुपये जुर्माना
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने मंगलवार को एमपी-1, एमपी-2, डीएससी और एमपी-3, निठारी समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्हें एमपी-1 रोड पर फुटपाथ ठीक हालत में नहीं मिला। फुटपाथ की मरम्मत कराई जाए। सेक्टर-27 कैंब्रिज स्कूल के सामने टी-प्वाइंट विकसित करने के लिए उद्यान विभाग को निर्देश दिए। जून में कैंब्रिज के सामने सड़क पर बिटुमिनस सरफेस किया गया था। वहां सड़क खराब हालत में मिली। सड़क का लेवल सही नहीं था।
ऐसी स्थिति में ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने को कहा गया। साथ ही संबंधित जूनियर इंजीनियर का दो माह का वेतन रोका गया, प्रबंधक को सख्त चेतावनी दी गई और वरिष्ठ प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया। एमपी-2 रोड पर सेक्टर-30, 26 और निठारी के बीच टी-प्वाइंट विकसित करने के लिए उद्यान विभाग को निर्देश दिए। इसके अलावा गांव निठारी के सामने सड़क पर भारी मात्रा में कूड़ा पड़ा मिला। सड़क की सफाई न करने पर एजी एनवायरो पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाए तथा संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक का दो माह का वेतन रोका जाए। एमपी-2 रोड से शशि चौक तक सेक्टर-30 व गांव निठारी के बीच सड़क पर सेंट्रल वर्ज ठीक हालत में नहीं पाया गया। सेक्टर-42 की तरफ डीएससी रोड पर फुटपाथ व पैरापेट वाल क्षतिग्रस्त पाया गया। जिसके संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार वर्क सर्किल-3 को उक्त फुटपाथ व पैरापेट वाल के रख-रखाव के निर्देश दिए गए। सेक्टर-42 में 5 प्रतिशत आबादी वाले प्लाट के सामने खाली स्थान पर कूड़ा पाया गया। जिसके दृष्टिगत उक्त स्थान की 3 दिन के अंदर सफाई कराई जाए तथा फोटोग्राफ्स सहित कार्रवाई की जाए। उक्त अव्यवस्था के लिए संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक का दो माह का वेतन रोका जाए। ठेकेदार पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाने को कहा गया। सेक्टर-42 से 48 के बीच सड़क पर बड़ी संख्या में गड्ढे पाए गए। सिविल विभाग के कनिष्ठ अभियंता का 2 माह का वेतन रोका जाए तथा प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी जाए तथा संबंधित वरिष्ठ प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एमपी-3 रोड का निरीक्षण किया, जहां सेक्टर-32 के पास सिटी सेंटर अंडरपास के बाईं ओर कीचड़ व घास जमा पाई गई। ठेकेदार पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाने तथा संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक का 2 माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।