Jaisalmer Bus Fire Update: जैसलमेर बस अग्निकांड में 19 में से 18 शवों की पहचान हुई, एक अज्ञात की पहचान जारी

Jaisalmer Bus Fire Update: जैसलमेर बस अग्निकांड में 19 में से 18 शवों की पहचान हुई, एक अज्ञात की पहचान जारी
जोधपुर में डीएम गौरव अग्रवाल ने जैसलमेर बस दुर्घटना को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कुल 19 अज्ञात शव आए थे, जिनमें से 18 की पहचान हो चुकी है। उन 18 में से 17 शवों का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। शेष एक शव के परिजन भी अब मौके पर आ चुके हैं और शीघ्र ही उसे भी उनके हवाले किया जाएगा।
गौरव अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि यदि उस बस में सवार किसी व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चल पाया है, तो वे हेल्पलाइन नंबर या महात्मा गांधी अस्पताल से संपर्क करें। इस प्रक्रिया में DNA परीक्षण के माध्यम से शिनाख्त की जाएगी। डीएम ने बताया कि इस दुखद हादसे में अब तक कुल 22 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 13 घायल अभी भी इलाज के अधीन हैं। प्रशासन सभी परिजनों की सहायता और राहत कार्यों में जुटा हुआ है।