International Elderly Day: अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरित
International Elderly Day

International Elderly Day: अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरित
रिपोर्ट: रवि डालमिया
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सीबीडी ग्राउंड, कड़कड़डूमा में भारत सरकार की राष्ट्रीय व्याेश्री योजना और एडीप योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने हेतु भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर में एलिम्को द्वारा पूर्व चिन्हित 417 लाभार्थियों को लगभग 31.84 लाख रुपये की लागत से 2,362 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इन उपकरणों में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, कान की मशीन, व्हीलचेयर, कमोड चेयर आदि शामिल थे, जो दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल और सुरक्षित बनाएंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री और पूर्वी दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में पद संभाला, तब उन्होंने गरीबों और समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई को सर्वोपरि रखा। उन्होंने बताया कि इस दिशा में 200 से अधिक कल्याणकारी योजनाएँ बनाई गईं और वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम मिलकर ऐसा समावेशी समाज बनाएं, जहां वृद्धजन और दिव्यांगजन आत्मसम्मान और गरिमा के साथ जीवन व्यतीत कर सकें।
यमुनापार विकास बोर्ड चेयरमैन सरदार अरविंदर सिंह लवली ने अपने संबोधन में वृद्धजनों के प्रति सम्मान और सहानुभूति व्यक्त की और समाज से आग्रह किया कि वे बुजुर्गों की देखभाल और सहयोग में अपनी भूमिका निभाएं। भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा ने सभी मण्डल अध्यक्षों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पंजीकरण शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई। इस प्रयास के कारण 417 लाभार्थियों को सहायक उपकरण प्राप्त हुए और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ। कार्यक्रम के उपरांत लाभार्थियों के चेहरे पर खुशियाँ और आत्मविश्वास झलकते देखे गए।
कार्यक्रम में भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा, यमुनापार विकास बोर्ड चेयरमैन सरदार अरविंदर सिंह लवली, विधायक डॉ. अनिल गोयल और संजय गोयल, भाजपा शाहदरा जिला प्रवक्ता एडवोकेट भारत गौड़, शाहदरा ज़ोन चेयरमैन रामकिशोर शर्मा, डिप्टी चेयरमैन राजू सचदेवा, पार्षद पंकज लूथरा, मीनाक्षी शर्मा, यशपाल कैन्तूरा, डॉ. मोनिका पंत, बहन प्रीति, अलका राधव, संदीप कपूर, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, संतोष पाल, कैलाश जैन सहित केंद्र सरकार के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ