उत्तर प्रदेश : रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स की पहल, क्षय रोग के 51 मरीजों को लिया गोद, बांटा पोष्टिक आहार
क्षय रोगियों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए रोटरी...

Bulandshahar News : (अवनीश त्यागी) क्षय रोगियों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने 51 मरीजों को गोद लिया है। आज मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. मनीषा जिंदल और सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोस्टिक आहार की पहली किट वितरित की।
खान-पान का ध्यान रखें
उन्होने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्षय रोग से ग्रसित व्यक्ति खान-पान का ध्यान रखते हुए पोस्टिक आहार का सेवन करें, जिससे वह शीघ्र ही स्वस्थ हो सके। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था ने मार्च माह से क्षय रोग के 51 मरीजों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए गोद लिया है। जिन्हे छह माह तक हर महीने क्लब पोस्टिक आहार उपलब्ध कराएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ हेमंत रस्तोगी, पीपीएम हिमानी शर्मा, विनीत सत्यार्थी, योगेश पुंडीर सहित मुकेश गुप्ता, नरेश गोयल, सूर्य भूषण मित्तल, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे । पोस्टिक आहार का वितरण मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में स्थित सभागार कक्ष में किया गया।