ट्रेंडिंगभारत

IB ACIO City Slip 2025: आईबी एसीआईओ भर्ती परीक्षा की सिटी स्लिप जारी, यहां देखें परीक्षा शहर और तिथि

IB ACIO City Slip 2025: गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ ग्रेड II/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। जानें कब होगी परीक्षा और कैसे करें सिटी स्लिप डाउनलोड।

IB ACIO City Slip 2025: गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ ग्रेड II/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। जानें कब होगी परीक्षा और कैसे करें सिटी स्लिप डाउनलोड।

IB ACIO City Slip 2025: जारी हुई परीक्षा शहर की जानकारी

गृह मंत्रालय (MHA) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (IB ACIO Grade-II/Executive) भर्ती परीक्षा 2025 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। इस स्लिप के जरिए उम्मीदवार जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित होगा और उनकी परीक्षा किस तारीख और शिफ्ट में होगी।

Ib Acio City Intimation Slip 2025 Out At Mha.gov.in; Check Exam Date And Shift Timing Into This, Link Here - Amar Ujala Hindi News Live - Ib Acio:आईबी सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी

IB ACIO Exam Date 2025

आईबी एसीआईओ ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव भर्ती की टियर-I परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3,717 रिक्तियों को भरा जाएगा। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी –

  • Tier-I (ऑब्जेक्टिव टेस्ट)

  • Tier-II (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट)

  • साक्षात्कार (Interview)

IB ACIO Recruitment 2021 Notification: भारतीय खुफिया एजेंसी में डायरेक्ट नौकरी का मौका, 9 जनवरी तक करें आवेदन | Intelligence Bureau IB ACIO Recruitment 2021 Notification: Apply Online, Age Limit ...

सिटी स्लिप में क्या मिलेगी जानकारी?

आईबी एसीआईओ सिटी स्लिप सिर्फ सूचना के उद्देश्य से है, यह एडमिट कार्ड नहीं है। एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा।

सिटी स्लिप में उम्मीदवारों को यह जानकारियां मिलेंगी:

  • पंजीकरण संख्या (Registration Number)

  • परीक्षा की तारीख (Exam Date)

  • परीक्षा का समय और शिफ्ट (Exam Shift & Timing)

  • परीक्षा केंद्र शहर और राज्य (Exam City & State)

  • रिपोर्टिंग समय (Reporting Time)

  • पोस्ट नाम (Post Applied For)

IB ACIO City Slip 2025: ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स के जरिए अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।

  2. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में एसीआईओ ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।

  3. बाएं पैनल में “Login” विकल्प चुनें।

  4. लॉगिन करने के लिए अपनी User ID और Password दर्ज करें।

  5. City Intimation Tab” पर क्लिक करें और सिटी स्लिप डाउनलोड करें।

जो उम्मीदवार आईबी एसीआईओ भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे हैं, उनके लिए यह सिटी स्लिप एक अहम दस्तावेज है। यह उन्हें परीक्षा केंद्र के शहर और यात्रा की अग्रिम तैयारी करने में मदद करेगी। एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button