Accident In Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत, 8 घायल
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बहराइच राजमार्ग पर नकहा के पास एक तेज रफ्तार वैन और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस के बीच भिड़त होने से एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। लखीमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि यात्रियों से भरी वैन बहराइच की ओर से लखीमपुर जा रही थी, तभी नकहा गांव के पास वह लखीमपुर से आ रही एक रोडवेज बस से टकरा गई। उन्होंने कहा कि एक बच्चे सहित वैन में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।