Himachal Pradesh: मानसून से सिरमौर में 28.5 करोड़ का नुकसान, NH-707 समेत 42 सड़कें बंद, रविवार को रेड अलर्ट

Himachal Pradesh: मानसून से सिरमौर में 28.5 करोड़ का नुकसान, NH-707 समेत 42 सड़कें बंद, रविवार को रेड अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है और इसके प्रभाव से सिरमौर जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिला उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जून से सिरमौर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में मानसून की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, सिरमौर जिले में लोक निर्माण विभाग (PWD) की 42 सड़कों पर आवाजाही ठप है और उनकी बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग NH-707 भी पूरी तरह अवरुद्ध है, और वहां भी मलबा हटाने व आवागमन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि अब तक के नुकसान का प्रारंभिक अनुमान करीब 28.5 करोड़ रुपये का लगाया गया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को सिरमौर जिले में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के समीप न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राहत एवं बचाव टीमें भी तैनात हैं, ताकि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके।
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून के इस रुख ने भूस्खलन, सड़क अवरोध और बाढ़ की आशंका को बढ़ा दिया है। प्रशासन द्वारा स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। राज्य सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए बजट व संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, सिरमौर जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि आवश्यक होने पर संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जा सकता है।
>>>>