उत्तर प्रदेश
Noida: नोएडा सेक्टर 72 में पार्किंग के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, कार के तोड़े शीशे और लाइट
नोएडा सेक्टर 72 में पार्किंग के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, कार के तोड़े शीशे और लाइट
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा सेक्टर 72 में पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे व बल्ले से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मारपीट और कार को क्षतिग्रस्त करते हुए देखा जा रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस में दोनों पक्षों को आने पर बुलाया है और मामले की जांच कर रही है। एसीपी शैव्या गोयल का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस वायरल वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।