बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 9 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे
बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 9 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे
बिहार के हाजीपुर में बीती देर रात बड़ा हादसा हुआ. यहां हाईटेंशन तार की चपेट में ट्रॉली में लगा डीजे आ गया. इससे ट्रॉली सवार नौ लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. दो कांवड़िए करंट लगने के कारण बुरी तरह झुलस गए. घटना जंदाहा रोड औद्योगिक थाना क्षेत्र के बाबा चुहरमल इलाके की है. जैसे ही यह घटना हुई, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के वक्त क्या हुआ था? मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी शिवम ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ सुल्तानपुर से डीजे ट्रॉली पर सवार होकर पहलेजा घाट जा रहा था. पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार को सुबह जलाभिषेक करना था. सभी के सभी कांवड़िये डीजे की धुन पर नाच-गा रहे थे. तभी अचानक से बाबा चौहरमल स्थान के निकट हाईटेंशन तार की चपेट में ट्रॉला और उसमें लगा डीजे आ गया. ट्रॉले पर तब कई कांवड़िये मौजूद थे. जैसे ही करंट दौड़ा तो कांवड़िये उसकी चपेट में आ गए. वहां चीख पुकार मच गई.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- हमने देखा कि 9 कांवड़िये तो झुलस कर मर चुके थे. बाकी दो कांवड़िये बुरी तरह झुलसे हुए थे. उनमें अभी जान बाकी थी. लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े. फौरन उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां घायलों का इलाज चल रहा है. हादसा महज 15 सेकंड के अंदर हो गया. किसी को भी संभलने का मौका तक नहीं मिला. जो करंट लगकर मर गए थे, उनकी बॉडी ट्रॉले में बुरी तरह चिपकी हुई थीं. जैसे ही घटना की जानकारी मिली, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश समेत कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनस्थल पर पहुंचे. सभी शवों को पुलिस वालों ने ट्रॉले से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सभी मृतकों के परिजनों को SDO राम बाबू बैठा ने बिजली विभाग की तरफ से 4-4 लाख रुपये बतौर मुआवजा दिया है. उन्होंने घटना पर दुख भी जताया. कहा- हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों का बेहतर इलाज करवाया जाएगा.