Gurpurab: गुरु नानक जयंती पर दिल्ली सीएम आतिशी ने रकाबगंज साहिब में टेका मत्था
रिपोर्ट: रवि डालमिया
देशभर में गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती पर देशभर में नगर कीर्तन निकाले गए और जगह-जगह पालकी साहिब जी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ऐतिहासिक रकाबगंज साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के धर्म प्रचारक जसप्रीत सिंह करमसर ने उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक जरनैल सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे।
गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद आतिशी ने कहा, “श्री गुरु नानक देव जी ने जो रास्ता दिखाया है, हमें उसी पर चलना चाहिए। गुरु महाराज सभी को स्वस्थ रखें और अपना आशीर्वाद बनाए रखें।” यह आयोजन गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा का प्रतीक रहा।