Greater Noida Viral Video ग्रेटर नोएडा में थार से स्टंट, वीडियो हुआ वायरल

Greater Noida Viral Video ग्रेटर नोएडा में थार से स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस लगातार गाड़ियों से स्टंट करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। स्टंटबाजों पर हजारों रुपए के चालान काटे जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इनकी हरकतों में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा।
ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से एक नया मामला सामने आया है, जहां एक थार गाड़ी से खतरनाक स्टंट किया गया। गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी और शीशों पर Z ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। चालक ने अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालकर यह स्टंट किया।
स्टंटबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लगातार सख्ती और चालान काटने के बावजूद स्टंटबाजों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं, जिससे सड़क सुरक्षा को बड़ा खतरा बना हुआ है।
>>>>>>>>>>
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई