Greater Noida sports: ग्रेटर नोएडा में महिला प्रो कबड्डी लीग कराने की तैयारी, खेल प्रेमियों में उत्साह

Greater Noida sports: ग्रेटर नोएडा में महिला प्रो कबड्डी लीग कराने की तैयारी, खेल प्रेमियों में उत्साह
ग्रेटर नोएडा में महिला प्रो कबड्डी लीग (WKL) के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। जिले के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह आयोजन होने की संभावना है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए आयोजकों से संपर्क किया है। लीग आयोजन से पहले आयोजकों की एक टीम स्टेडियम का निरीक्षण करेगी ताकि सुविधाओं और व्यवस्था का जायजा लिया जा सके।
महिला प्रो कबड्डी लीग का उद्देश्य देश की महिला खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है। 2023 में शुरू हुई इस लीग का पहला सीजन दुबई में खेला गया था। इसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनमें बेंगलुरु हॉक्स, दिल्ली डायनामाइट्स, महान मराठा, उमा कोलकाता, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, राजस्थान राइडर्स और गुजराती देवदूत शामिल थीं।
आयोजकों का मानना है कि ग्रेटर नोएडा में महिला प्रो कबड्डी लीग आयोजित करने से यहां के खेल प्रेमियों को घर बैठे ही उच्च स्तर की कबड्डी देखने का अवसर मिलेगा। अगर यह आयोजन ग्रेनो में होता है तो यह चौथा मौका होगा जब शहर में दर्शक कबड्डी के मुकाबलों का आनंद लेंगे। इससे पहले ग्रेटर नोएडा में दो बार पुरुष प्रो कबड्डी लीग (PKL) के मुकाबले हो चुके हैं।
स्थानीय खेल अधिकारियों और आयोजकों का कहना है कि इस लीग के आयोजन से न केवल महिला खिलाड़ियों को मंच मिलेगा, बल्कि ग्रेटर नोएडा में खेलों को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी। आयोजन की तारीखों और टीमों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।





